daily news

Daily gadgets news
By -
1
27 सितंबर को आ रहा है Xiaomi का नया स्मार्टफोन, फीचर्स उड़ा देंगे होश

नई दिल्ली। Xiaomi मार्केट में एक के बाद एक स्मार्टफोन लेकर आ रही है। अब कंपनी पूरी तरह से Xiaomi ब्रांडिंग के तहत अपने नए स्मार्टफोन Civi - को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है। Xiaomi Civi सीरीज को चीन मार्केट में 27 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। 
फोन में स्लिम बिल्ड और दमदार फीचर्स शामिल किये जा सकते हैं। हालांकि Xiaomi की तरफ से Civi मॉडल की जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो Xiaomi की तरफ से नई Civi सीरीज के तहत कई सारे मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में कब तक लॉन्च किया जायेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है। 
अभी तक, Xiaomi Civi सीरीज के बारे में बहुत कुछ जानकारी हासिल नहीं हुई है। इसी बीच Xiaomi 11T सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं - Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro, दोनों स्मार्टफोन को आने वाले सप्ताह में भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है। Xiaomi 11T सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Mi 10T सीरीज का सक्सेसर है। 
Xiaomi 11T के ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। 11T प्रो को ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जा सकता है, जो 12GB तक रैम के साथ आ सकता है। दोनों में 5000mAh की बैटरी के साथ 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले है शामिल किये जा सकते हैं। ग्लोबल मार्केट में Xiaomi 11T Pro को 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फ्लैट 10bit AMOLED ट्रू-कलर डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। Xiaomi 11T Pro में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC है, जो 12GB तक रैम के साथ है।

Post a Comment

1Comments

Post a Comment