Realme V11s 5G हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी से लैस है स्मार्टफोन daily gadgets news

Daily gadgets news
By -
1

 Realme V11s 5G हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी से लैस है स्मार्टफोन

रियलमी ने अपनी V सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme V11s 5G को लॉन्च कर दिया है। Dynamic RAM Expansion फीचर से लैस इस फोन को कंपनी ने अभी चीन में लॉन्च किया है। 6जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 1399 युआन (करीब 16 हजार रुपये) है। डिजाइन के मामले में यह फोन इसी साल फरवरी में लॉन्च हुए रियलमी V11 5G से काफी मिलता है। कंपनी ने V11s 5G को ऑरोरा वॉयलेट और इग्नियस ऐश कलर ऑप्शन में पेश किया है। 

Realme V11s 5G हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी से लैस है स्मार्टफोन daily gadgets newsLatest technology updates in India, teach news today, teach news live, teach news in Hindi, Teach news side in India



रियलमी V11s 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ IPS LCD पैनल दे रही है। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है और इसमें थिक बेजल दिए गए हैं। रियलमी का यह फोन 6जीबी तक रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की खास बात है कि कंपनी इसमें 5जीबी तक का एक्सटेंडेड रैम फीचर भी ऑफर कर रही है। 

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। 


फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

English translation......

Realme V11s 5G Launched, Smartphone Equipped with Powerful Processor and 5000mAh Battery

Realme has launched its new V series smartphone Realme V11s 5G. Equipped with Dynamic RAM Expansion feature, the company has just launched this phone in China. The starting price of this phone with up to 6 GB of RAM and 128 GB of internal storage is 1399 yuan (about 16 thousand rupees). In terms of design, this phone is quite similar to the Realme V11 5G launched in February this year. The company has introduced the V11s 5G in Aurora Violet and Igneous Ash color options.

Realme V11s 5G हुआ लॉन्च, दमदार प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी से लैस है स्मार्टफोन daily gadgets Latest technology updates in India, teach news today, teach news live, teach news in Hindi, Teach news side in India



Features and Specifications of Reality V11s 5G

In the phone, the company is offering a 6.5-inch HD + IPS LCD panel with 720x1600 pixel resolution. The display of the phone is waterdrop notch design and thick bezels have been given in it. This Realme phone is equipped with up to 6 GB of RAM and 128 GB of internal storage. The special thing about the phone is that the company is also offering Extended RAM feature up to 5 GB in it.

As a processor, the company is giving MediaTek Dimensity 810 chipset in it. Dual rear camera setup with LED flash has been given in the phone for photography. It has a 2-megapixel depth sensor with a 13-megapixel primary lens. The company is giving an 8-megapixel front camera in this phone for selfie.


To give power to the phone, it has a 5000mAh battery, which supports 18W fast charging. Talking about the OS, this phone works on Realme UI 2.0 based on Android 11. For connectivity, options like dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.1, headphone jack and USB Type-C port have been given in the phone.

Post a Comment

1Comments

Post a Comment