144Hz डिस्प्ले और 48MP कैमरे के साथ Realme का ये नया फोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Daily gadgets news
By -
0

 

Realme Q3t

Realme Q3t को चीन में lounch कर दिया गया है. इसे Realme Q3s के अपग्रेड के तौर पर lounch किया गया है और इसे दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इस लेटेस्ट Q सीरीज फोन में स्नैपड्रैगन 778G prosesor दिया गया है. साथ ही इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले और 5,000mAh की bettery भी दी गई है.

Realme Q3t


Realme Q3t के सिंगल 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 24,300 रुपये) रखी गई है. इस smartphone को ग्राहक नेबुला और नाइट स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. भारत समेत दूसरे बाजारों में Realme Q3t की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.

Realme Q3t के spesifacition

Realme Q3t


ये स्मार्टफोन android 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 144Hz refresh रेट और 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच ful-HD+ IPS LCD (1,080x2,412 पिक्सल) Display दिया गया है.

Realme Q3t


Realme Q3t में 8GB रैम और 256GB storage के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 778 5G prosessor भी दिया गया है. यही प्रोसेसर Realme Q3s में भी दिया गया था.

Realme Q3t


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है

Realme Q3t


Realme Q3 में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है और इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है.

Tags 

Realme Q3t new smartphone in india new realme phone 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)