चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको (Poco) अपना नया 5G स्मार्टफोन, Poco M4 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है. पोको ने कन्फर्म किया है कि कंपनी इस नए 5G स्मार्टफोन को ग्लोबली, एक वर्चुअल ईवेंट के जरिए लॉन्च करने जा रही है. आइए इस फोन के लॉन्च और इसके फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं..
Poco का यह वर्चुअल ईवेंट 9 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है. इस ईवेंट के लिए कंपनी ने न्यौते भेजने भी शुरू कर दिए हैं जिनमें एक स्क्वेयर है जो सिल्वर और येलो रंगों से भरा है. इन कार्ड्स पर लिखा है ‘पावर अप यौर फन’ और फोन के नाम के अलावा उससे जुड़ी कोई जानकारी इसमें नहीं लिखी गई है.
इस नए 5G फोन के फीचर्स हुए लीक
लॉन्च होने वाले इस 5G स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेन्च पर देखा गया था जहां इसके मॉडल नंबर 21091116AC को देखा गया था. लिस्टिंग की मानें तो ये स्मार्टफोन मीडियाटेक MT688P प्रोसेसर पर चल सकता है और 8GB RAM के साथ आ सकता है. लिस्टिंग को देखकर यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि पोको का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर सकता है.
आपको बता दें कि पोको का यह स्मार्टफोन पिछले साल रिलीज हुए, Poco M3 Pro का ही नया वर्जन माना जा रहा है. इस फोन के बाकी फीचर्स और कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है और इसका खुलासा अब सीधे लॉन्च ईवेंट में ही किया जाएगा.
English translation.....
Chinese smartphone maker Poco is going to launch its new 5G smartphone, Poco M4 Pro 5G. Poco has confirmed that the company is going to launch this new 5G smartphone globally, through a virtual event. Let's take information about the launch of this phone and its features.
This virtual event of Poco is being organized on 9 November. The company has also started sending out invitations for this event which has a square which is filled with silver and yellow colours. It is written on these cards 'Power up your fun' and apart from the name of the phone, no information related to it has been written in it.
Features of this new 5G phone leaked
This 5G smartphone to be launched was seen on the benchmarking website Geekbench where its model number 21091116AC was seen. According to the listing, this smartphone can run on MediaTek MT688P processor and can come with 8GB of RAM. Looking at the listing, it is also being speculated that this Poco smartphone can work on the Android 11 operating system.
Let us tell you that this Poco smartphone was released last year, it is believed to be a new version of Poco M3 Pro. No information has been revealed about the rest of the features and price of this phone and it will now be revealed directly at the launch event itself.
Tags
Poco M4 Pro 5G Poco M3 Pro xiaomi
Post a Comment
0Comments