लूट लो! महज 6,999 रुपये में मिल रहा LED TV, दिवाली के बाद भी चल रहा तगड़ा डिस्काउंट

Daily gadgets news
By -
0

 

LED TV

अगर आप दिवाली के दौरान अमेजन सेल का फायदा नहीं ले पाए हैं तो अब भी आपके पास भारी डिस्काउंट में LED TV खरीदने का मौका अभी भी है।

नई दिल्ली। भारत में फेस्टिव सीजन को देखते हुए अमेजन से सेल की शुरुआत की थी जो अब खत्म हो चुकी है। ऐसे में अगर आप अपने बीजी शिड्यूल की वजह से प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा नहीं ले पाए हैं तो निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि सेल खत्म होने के बावजूद भी कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनपर अब तक का सबसे बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आपके घर में कई कमरे हैं और आप ड्राविंग रूम के अलावा भी छोटा और कम बजट का LED टीवी खरीदना चाहते हैं तो इससे अच्छा मौक़ा आपको फिर नहीं मिलेगा क्योंकि अमेजन सेल में आपको दस हजार से भी कम कीमत में धुआंधार HD Ready LED TV ऑफर किया जा रहा है जिससे आप अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं वो भी भारी डिस्काउंट के साथ। तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये टीवी और कितनी है इसकी कीमत।

eAirtec 61 cms (24 inches) HD Ready LED TV 24DJ को अगर अमेजन सेल में मिल रहा सबसे सस्ता LED टीवी कहें तो ये गलत नहीं होगा क्योंकि इसे ग्राहक महज 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी की असल कीमत वैसे तो 9,999 रुपये है लेकिन भारी डिस्काउंट के बाद ग्राहक इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस टीवी को ग्राहक 329 रुपये की बेहद किफायती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।


खासियत

रेजोल्यूशन : एचडी रेडी (1366 x 768पी), रिफ्रेश दर: 60 हर्ट्ज

कनेक्टिविटी: 2 एचडीएमआई पोर्ट, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क ड्राइव को जोड़ने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट, 1 वीजीए पोर्ट आपके लैपटॉप या कंप्यूटर से एक मोनिटर के रूप में कनेक्ट करने के लिए, हेडफोन कनेक्ट करने के लिए 1 हेडफोन (3.5 मिमी) पोर्ट।

साउंड: 20 वाट आउटपुट (10 x 2), वर्चुअल सॉराउंड साउंड

डिस्प्ले: A+ ग्रेड IPS पैनल ,प्रीमियम फिनिश डिजाइन ,व्यूइंग एंगल: 178 डिग्री

ये टीवी छोटे कमरों के लिए बेहतरीन है और अगर आप अपने घर के कई कमरों में टीवी लगवाना चाहते हैं तो eAirtec 61 cms (24 inches) HD Ready LED TV 24DJ एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है जो ना सिर्फ आपके घर की शोभा बढ़ाएगा साथ ही आपके मनोरंजन का भी पूरा ख्याल रखेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)